राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: नहर में नहाते वक्त डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

बारां के अंता में दायीं मुख्य नहर में नहाते समय पानी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Anta news, child drowned, canal
दायीं मुख्य नहर में नहाते समय डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Aug 21, 2020, 2:56 PM IST

अंता (बारां). बम्बूलिया माताजी निवासी 14 वर्षीय बालक अपने कुछ साथियों के साथ खजुरना कला के समीप दायीं मुख्य नहर में नहाने गया था, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर ग्रामीण दायीं मुख्य नहर पर पहुंचे और रेस्क्यू करके बालक को ढूंढकर पानी से बाहर निकाला. तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. वहीं इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

दायीं मुख्य नहर में नहाते समय डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

जानकारी के अनुसार बारां जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर में नहाते समय पानी में डूब जाने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. बच्चे अपने साथियों के साथ नहाने गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुचकर मृतक बालक को अंता अस्पताल लाया, जहां मेडिकल टीम द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र : आज होगी कोरोना पर चर्चा, निपटाए जा सकते हैं संपूर्ण विधायी कार्य

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि बम्बूलिया माताजी निवासी चिंटू नामक 14 वर्षीय बालक अपने तीन-चार साथियों के साथ खजुरना कला दायीं मुख्य नहर में नहाने गया था. इस दौरान पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अंता अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर बालक की मौत की सूचना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details