राजस्थान

rajasthan

बारां: अंता में कोरोना जांच के लिए सोमवार को लिए गए 117 सैंपल

By

Published : Jul 20, 2020, 10:20 PM IST

बारां के अंता में कोरोना जांच को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौथे दिन सोमवार को 117 व्यापारियों के सैंपल लिए गए. वहीं, शुक्रवार को लिए गए 100 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. अंता में कोरोना जांच को लेकर अभियान 12 दिनों तक चलाया जाएगा.

corona test, अंता बारां न्यूज़
बारां के अंता में लिए गए 117 सैंपल

अंता (बारां).जिले मेंकोरोना संक्रमण के चलते व्यापार महासंघ के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग ने अंता में चौथे दिन सोमवार को आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कैंप लगाकर 117 व्यापारियों के कोरोना सैंपल लिए. वहीं, शुक्रवार को लिए गए 100 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.

पढ़ें:हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

कोरोना प्रभारी डॉ कमल मीणा ने बताया कि कोरोना जांच को लेकर कस्बे में 12 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत रोजाना अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर व्यापारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. इस दौरान सोमवार को 117 सैंपल लिए गए हैं. वहीं शुक्रवार को लिए गए 100 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें: राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ने कस्बे में कोरोना जांच को लेकर लगाए जा रहे कैंप में सभी व्यापारियों से अपने-अपने सैंपल देने की अपील की है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से बचाव हो सके. मंगलवार को धान मंडी गेट और अजीतपुरा बालाजी की बगीची में कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहीं, सोमवार को मेडिकल टीम में विजेंद्र गालव, अनिल शर्मा, वीरेंद्र वैष्णव, नरेंद्र सुमन, मोहम्मद यूसुफ, अजय सुमन और चौथमल शामिल थे.

राजस्थान में अब तक लिए गए 12,44,387 सैंपल

राजस्थान में अब तक कोरोना जांच के लिए 12,44,387 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 12,07,571 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 6526 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 956 नए मामले सामने आए और 12 घंटों के भीतर 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30,390 हो गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 568 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 22,195 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21,389 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 7,627 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details