राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में PMO सहित 10 नए संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 428 - बारां कोरोना अपडेट

बारां में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को पीएमओ सहित 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 428 पर पहुंच गया है.

बारां में PMO सहित 10 लोग मिले संक्रमित
बारां में PMO सहित 10 लोग मिले संक्रमित

By

Published : Aug 23, 2020, 12:16 PM IST

बारां.जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें बारां शहर के 8, अटरू और किशनगंज ब्लॉक के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही जिला अस्पताल पीएमओ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

बारां में PMO सहित 10 लोग मिले संक्रमित

चिकित्सा विभाग की ओर से पॉजिटिव मिले मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने और बार-बार हाथ धोने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. नए मरीजों के साथ ही बारां में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 428 पर पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें :चित्तौड़गढ़ में दो दिवसीय लॉकडाउन, पहले दिन अधिकारियों ने लिया शहर का जायजा

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को 10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद बारां में शनिवार से 6 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके तहत शनिवार को लॉकडाउन सफल रहा. पुलिस और प्रशासन की ओर से सुबह से ही सख्ती बरती गई. इस दौरान बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से निकलकर बाजार और चौराहों पर निकले कुछ लोगों को वापस लौटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details