राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : अंता में एक ही परिवार के 5 लोग मिले संक्रमित, 2 आरोपी भी आए चपेट में - राजस्थान न्यूज

अंता में रविवार को 10 कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें से एक परिवार के 5 लोग और 2 आरोपी भी शामिल हैं. जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया है.

baran news, अंता में कोरोना केस
अंता में 10 नए कोरोना केस

By

Published : Aug 2, 2020, 1:57 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 5 लोग एक ही परिवार के हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 37 पर पहुंच गया है. वहीं, पिता की हत्या का आरोपी और बाइक चोरी का एक आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. ऐसे में पूरे थाने के पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच शुरू की गई है.

जिसमें 40 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच के सैंपल लिए गए हैं. कस्बे में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के साथ ही हड़कंप मच गया है. वहीं, अब चिकित्सा विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सैंपल लेना शुरू कर दिया है.

बाजार में भी मंडरा रहा खतरा...

दूसरी ओर राखी के त्योहार को लेकर कस्बे में दुकाने खोलने का समय सवेरे 9 बजे से रात 8 बजे तक रखा गया है. जिसके चलते बाजार में खरीदारी को लेकर दिन भर लोगों का जमघट लगा रहता है. यहां किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंस की कोई पालना नजर नहीं आ रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और भी अधिक बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें.Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 561 नए केस, कुल आंकड़ा 43804...अबतक 703 की मौत

कस्बे में पूर्व में व्यापार महा संघ के आव्हान पर व्यापारियों की भी जांच शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर इस अभियान को स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details