बांसवाड़ा. घाटोल थाना क्षेत्र के अंत कालिया गांव में 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची घाटोल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
अंत कालिया निवासी निवासी रमनलाल ने बताया कि उनके गांव के कुछ बच्चे शुक्रवार सुबह नदी की तरफ गए थे. वहां पर एक शव देखा, तो हड़कंप मच गया. शव देखने वालों ने गांव में जाकर सूचना दी कि एक डेड बॉडी देखी है. उसके बाद हम सब लोग मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि डेड बॉडी 18 वर्षीय अनिल पुत्र भगवती लाल की है. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई. मौके से ही कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से बातचीत की और आसपास काफी देर तलाशी भी ली. इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम भी मौके पर पहुंची और डेड बॉडी लेकर वहां से रवाना हो गई.