बांसवाड़ा.जीप की टक्कर में घायल हुए युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने जीप चालक के खिलाफ कलिंजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. कलिंजरा थाने के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर में होली खेलने के दौरान युवक प्रताप सिंह पुत्र नेमजी निवासी हमीरपुरा बड़ा बाइक लेकर कही जा रहा था. तभी हमीरपुरा के पास एक जीप ने टक्कर मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ऐसे में आसपास के लोगों ने उसे पहले कलिंजरा अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया. महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया. वहीं परिजनों ने जीप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है, इसे दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि युवक प्रताप कॉलेज में पढ़ रहा था. उन्होंने बताया कि किसी को अनुमान नहीं था कि होली के दिन इस तरह का हादसा हो जाएगा. परिजनोंन े बताया कि प्रताप घर में सबसे होनहार था. इस हादसे के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज करने के बाद वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.