बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक तालाब में डूब गया. दूसरे दिन काफी तलाश के बाद गोताखोरों को रविवार शाम उसकी लाश मिल पाई. युवक तालाब में मछली मारने गया था, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. अंततः सूचना पर पुलिस में SDRF की मदद ली और उसकी लाश निकलवाई.
यह हादसा सज्जनगढ़ थाना अंतर्गत सोमजी पाड़ा गांव के तालाब पर होना सामने आया. नाथू लाल डामोर की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी धनपत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ गांव के तालाब पर पहुंचे. पुलिस की सूचना पर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची.
दिन भर तालाब को टीम ने खंगाल मारा, लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया. अंततः शाम करीब 5 बजे टीम को गहराई में लाश मिल गई. उसकी शिनाख्त नाथूलाल ने अपने भतीजे 40 वर्षीय शमशु पुत्र फूल जी डामोर के रूप में की. पुलिस ने लाश कब्जे में कर उसका पोस्टमार्टम करवाया. रिपोर्ट के अनुसार 14 अगस्त को समसू अपनी पत्नी को तालाब से मछली लाने की बात कहकर निकला था.
पढ़ें-बांसवाड़ा: जुआ फाल में डूबने से युवक की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 5 बजे गांव के ही श्याम लाल डामोर ने उसे तालाब पर देखा था. मछली पकड़ने के लिए वह तालाब में गया था, लेकिन वापस नहीं आया. परिजनों ने इस सूचना के बाद तालाब को भी खंगाल मारा लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. थक हारने के बाद इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी गई. थाना प्रभारी के अनुसार शमशु की मौत डूबने से हुई है, और उसके परिजनों ने किसी भी प्रकार की शंका नहीं जताई है.