कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के उकाला ग्राम पंचायत के एक गांव में सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बाइक आमने-सामने भीड़ गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार कस्बे के समीप मोर गांव निवासी कैलाश भाभोर अपनी पत्नी उदा और पुत्री शिल्पा को साथ लेकर बाइक से अपने ससुराल बिलीपाड़ा राखी लेकर जा रहे थे. तभी चुलीपाड़ा गांव मे सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी की कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई.