राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राखी लेकर पत्नी और बेटी के संग ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - ईटीवी भारत की खबर

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बाइक आमने-सामने भीड़ गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. हादसे में मृतक की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार जारी है.

road accident in banswara, बांसवाड़ा में सड़क हादसा
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Aug 4, 2020, 10:19 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के उकाला ग्राम पंचायत के एक गांव में सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो बाइक आमने-सामने भीड़ गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, मृतक की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार कस्बे के समीप मोर गांव निवासी कैलाश भाभोर अपनी पत्नी उदा और पुत्री शिल्पा को साथ लेकर बाइक से अपने ससुराल बिलीपाड़ा राखी लेकर जा रहे थे. तभी चुलीपाड़ा गांव मे सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी की कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में बारिश के लिए अनूठी परंपरा, तलवार के साथ महिलाओं ने निकाली प्रभात फेरी

वहीं, उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायलों को कुशलगढ़ सीएचसी लाया गया. जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी हास्पिटल बांसवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया गया हैंं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details