राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में चला बल्ला, युवक की मौत - Youth died in Banswara after hit by bat

बांसवाड़ा की एक हरिजन बस्ती में आपसी विवाद में बल्ला चला और एक युवक की मौत हो गई (Youth died in Banswara after hit by bat). मौत के बाद इलाके में लोग काफी गुस्से में आ गए और आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़ गए. देर रात पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा जिसमें आवेश में आकर बल्ला चलाने की बात सामने आई है.

Youth died in Banswara after hit by bat
आपसी विवाद में 23 वर्षीय युवक के सिर पर मारा बल्ला, हुई मौत

By

Published : Oct 26, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 9:19 AM IST

बांसवाड़ा. शहर की एक हरिजन बस्ती में एक 23 वर्षीय युवक की झगड़े के बाद हत्या कर दी (Youth died in Banswara after hit by bat) गई. बुधवार शाम दो युवक एक तीसरे युवक को गंभीर स्थिति में मोटरसाइकिल पर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए थे. डॉक्टर ने युवक की चिकित्सकीय जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में बांसवाड़ा शहर की खांदू हवेली से कोतवाली पुलिस ने देर रात एक युवक को पकड़ा है.

पुलिस चौकी प्रभारी कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का नाम अजय पुत्र किशन है. उसके सिर पर किसी ने बैट से मारा है. शहर की हरिजन बस्ती में कुछ युवकों में आपस में झगड़ा हो रहा था. इसी दौरान विवाद बढ़ गया. एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर बल्ले से वार कर दिया. इससे 23 वर्षीय अजय के कान में चोट लगी और खून निकलने लगा. उसके दोस्त कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. ऐसे में तत्काल दो युवकों ने उसे मोटरसाइकिल पर रखा और सीधे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए. यहां पर डॉक्टरों में जांच की और दवा शुरू करते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. शहर कोतवाल व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे.

चला बल्ला हुई मौत

अस्पताल में जुटी भीड़:इस घटना के बाद हरिजन समाज आक्रोशित हो गए. पहले तो महात्मा गांधी अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. इसके बाद आरोपी युवक के घर भी पहुंचे हालांकि पुलिस ने व्यवस्था संभाली और मामले में शांति व्यवस्था कायम कराई. वहीं एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी, शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान के साथ ही आसपास के थाना अधिकारी व पुलिस जाप्ते को शहर में तैनात कर दिया गया. एसपी राजेश कुमार मीणा स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से व्यवस्थाओं को संभाला. देर शाम बड़ी संख्या में परिजन कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें:पत्नी ने पति के सिर पर डंडा मार की हत्या, अधमरी हालात में अस्पताल के बाहर छोड़ गई थी पत्नी

घर का इकलौता कमाने वाला था युवक:मृतक अजय के पिता किशन ने बताया कि उनका एक ही बेटा था जिसकी मृत्यु हो गई जिससे पूरा परिवार टूट गया है. वो एकमात्र कमाने खाने वाला था क्योंकि उनका कुछ माह पहले ही बाईपास ऑपरेशन हुआ है जिस कारण वो कुछ काम नहीं करते हैं.आर्थिक तंगी के चलते घरवालों ने अजय की पढ़ाई रुकवा कर उसे एक दुकान पर काम पर लगाया था.अब पूरे परिवार और समाज का रो रो कर बुरा हाल है.

आवेश में आकर हुई है युवक की मौत:पुलिस ने बताया अजय, आरोपी व अन्य लोग खांदू हवेली में खेल रहे थे. तभी आपस में विवाद हो गया और एक युवक ने क्रिकेट बैट अजय के सिर में दे मारा. बल्ले की चोट इतनी तेज थी कि उसके कान से खून निकलने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इस घटना में एक आरोपी युवक को राउंडअप किया है जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 27, 2022, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details