बांसवाड़ा.जिले की कुपड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार शाम को बाबा रामदेव जयंती मना रहे लोगों के जुलूस में करंट लग गया. इस घटना में तीन बच्चों के पिता की मृत्यु हो (Youth death due to electric current in Banswara) गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. एक को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि एक का एमजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सोनू पुत्र मोहन जाति गाड़िया लोहार की मृत्यु हो गई. इसकी डेड बॉडी एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई है.
सदर थाना पुलिस ने बताया कि कुपड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार शाम को गाड़िया लोहार जाति के लोग बाबा रामदेव की जयंती मना रहे थे. इस कार्यक्रम के तहत शाम को उन्होंने जुलूस निकालना शुरू किया. इस जुलूस में कुछ युवाओं के हाथों में बड़े-बड़े झंडे थे, जिन्हें नेजा कहते हैं. इन्हीं में से किसी युवक का नेजा 11 केवी की विद्युत लाइन को टच हो गया जिसके तार झूले हुए थे. इससे फैले करंट में 30 वर्षीय सोनू और फूल चंद नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को एमजी अस्पताल लाया गया जहां सोनू की मौत हो गई. फूलचंद को उदयपुर रेफर कर दिया गया. बाद में एक अन्य युवक को भी उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लाया गया.