राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव जयंती मना रहे लोगों को लगा 11केवी की लाइन से करंट, एक की मौत, दो गंभीर - धार्मिक जुलूस का झंडा

बांसवाड़ा के कुपड़ा ग्राम पंचायत में एक धार्मिक जुलूस के दौरान करंट लगने से एक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस के अनुसार, बाबा रामदेव की जयंती पर गाड़िया लोहार समुदाय ने जुलूस निकाला. इस दौरान कुछ युवक बड़े झंडे लेकर हाथ में चल रहे थे. इनमें से एक झंडा 11 केवी की लाइन से छू गया और करंट दौड़ गया. इसमें झुलसे एक की मौत हो गई और दो अन्य भी गंभीर रूप से झुलस गए.

Youth death due to electric current in Banswara, 2 others scorched during religious procession
धार्मिक जुलूस का झंडा 11 केवी लाइन से हुआ टच, करंट लगने से एक की मौत, दो अन्य झुलसे

By

Published : Aug 29, 2022, 9:06 PM IST

बांसवाड़ा.जिले की कुपड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार शाम को बाबा रामदेव जयंती मना रहे लोगों के जुलूस में करंट लग गया. इस घटना में तीन बच्चों के पिता की मृत्यु हो (Youth death due to electric current in Banswara) गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. एक को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि एक का एमजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सोनू पुत्र मोहन जाति गाड़िया लोहार की मृत्यु हो गई. इसकी डेड बॉडी एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई है.

सदर थाना पुलिस ने बताया कि कुपड़ा ग्राम पंचायत में सोमवार शाम को गाड़िया लोहार जाति के लोग बाबा रामदेव की जयंती मना रहे थे. इस कार्यक्रम के तहत शाम को उन्होंने जुलूस निकालना शुरू किया. इस जुलूस में कुछ युवाओं के हाथों में बड़े-बड़े झंडे थे, जिन्हें नेजा कहते हैं. इन्हीं में से किसी युवक का नेजा 11 केवी की विद्युत लाइन को टच हो गया जिसके तार झूले हुए थे. इससे फैले करंट में 30 वर्षीय सोनू और फूल चंद नाम के व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को एमजी अस्पताल लाया गया जहां सोनू की मौत हो गई. फूलचंद को उदयपुर रेफर कर दिया गया. बाद में एक अन्य युवक को भी उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लाया गया.

पढ़ें:भंडारा कार्यक्रम में हादसा, विद्युत पोल में करंट उतरने से एक की मौत, दो झुलसे

भीड़ उमड़ी, तो बुलानी पड़ी पुलिस : जैसे ही जुलूस में शामिल लोगों को पता चला कि एक युवक की मौत हो गई है, तो सैकड़ों की संख्या में बाबा रामदेव के अनुयायी अस्पताल पहुंच गए. देखते ही देखते पूरे अस्पताल में भीड़ हो गई और हंगामा होने की संभावना नजर आई. अस्पताल चौकी प्रभारी की रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस लाइन से भारी भरकम जाप्ता भेजा गया. पुलिस ने समझाइश कर लोगों को रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details