राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: राजीव गांधी की जयंती पर 'पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ' अभियान की शुरुआत - राजीव गांधी की जयंती

बांसवाड़ा में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. वहीं, युवा कांग्रेस ने इस मौके पर 'पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ' अभियान का आगाज किया. साथ ही बांसवाड़ा में अभियान की शुरुआत नूतन ग्राउंड में पौधारोपण के साथ की गई.

बांसवाड़ा न्यूज़, Youth Congress, campaign started, Former PM Rajiv Gandhi
बांसवाड़ा में युवा कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

By

Published : Aug 21, 2020, 3:44 AM IST

बांसवाड़ा. -जिला कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई. वहीं, युवा कांग्रेस ने इस मौके पर 'पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ' अभियान का आगाज किया है. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी पलक वर्मा ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश मईडा को अभियान के तहत जिले भर में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. अभियान की शुरुआत नूतन ग्राउंड में पौधारोपण के साथ की गई.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना भी नहीं हरा पाया इन विशेष बच्चों को, Online क्लास ने बनाया टेक्नोलॉजी फ्रेंडली

वहीं, इस दौरान हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी पलक वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सूचना क्रांति का जनक बताते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले किए. उसके अच्छे परिणाम आज हमें विकास के तौर पर देखने को मिल रहे हैं. युवा कांग्रेस नेता डॉ. विकास बामणिया और तलवाड़ा की वर्तमान प्रधान प्रज्ञा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन के लिए एकजुटता से काम करने की आवश्यकता बताई. वहीं, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश मईडा ने बताया कि सद्भावना दिवस पर पौधरोपण के साथ ही जरूरतमंद लोगों को मास्क भी प्रदान किए गए हैं.

पढ़ें:Muharram 2020: मोहर्रम के चांद के साथ इस्लामिक साल की शुरुआत, 'हुसैन' की याद में वर्चुअल मजलिस करने की अपील

इस दौरान युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पलक वर्मा ने संगठन पर बातचीत करते हुए कहा कि हम पार्टी के हरावल दस्ते हैं. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. एकजुटता से हमें संगठन को मजबूती प्रदान करनी होगी.

बता दें कि कार्यक्रमों के बाद युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पलक वर्मा ने पार्टी कार्यालय में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में बातचीत भी की. वहीं, कार्यक्रमों में पूर्व प्रधान सुनीता माल, मनोहर खड़िया, अशोक डामोर, रोहित खड़िया, महेश कटारा, हेमंत मईडा, अभिषेक उपाध्याय, राहुल निनामा, राकेश रावत भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details