बांसवाड़ा. -जिला कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई. वहीं, युवा कांग्रेस ने इस मौके पर 'पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ' अभियान का आगाज किया है. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी पलक वर्मा ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश मईडा को अभियान के तहत जिले भर में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. अभियान की शुरुआत नूतन ग्राउंड में पौधारोपण के साथ की गई.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना भी नहीं हरा पाया इन विशेष बच्चों को, Online क्लास ने बनाया टेक्नोलॉजी फ्रेंडली
वहीं, इस दौरान हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी पलक वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सूचना क्रांति का जनक बताते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले किए. उसके अच्छे परिणाम आज हमें विकास के तौर पर देखने को मिल रहे हैं. युवा कांग्रेस नेता डॉ. विकास बामणिया और तलवाड़ा की वर्तमान प्रधान प्रज्ञा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन के लिए एकजुटता से काम करने की आवश्यकता बताई. वहीं, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश मईडा ने बताया कि सद्भावना दिवस पर पौधरोपण के साथ ही जरूरतमंद लोगों को मास्क भी प्रदान किए गए हैं.