बांसवाड़ा.नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मचे बवाल के बीच विश्व हिंदू परिषद सरकार के बचाव में ढाल बन कर खड़ी होती दिख रही है. विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को बांसवाड़ा में गांधी मूर्ति तिराहे पर युवा सम्मेलन आयोजित कर इस अधिनियम को देश के हित में बताया. वहीं, सम्मेलन के मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे रहें. साथ ही इसकी अध्यक्षता दीपक राठौड़ ने की.
मुख्य वक्ता परांडे ने अधिनियम के प्रावधानों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह अधिनियम केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से उत्पीड़ित अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने वाला अधिनियम है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भड़का रहे हैं, जबकि इस कानून से यहां रहने वाले लोगों को कोई खतरा नहीं है. लेकिन समुदाय के लोग, ओवैसी जैसे लोगों को अपना नेता मानकर इसका विरोध कर रहे हैं. परांडे ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अधिनियम की सच्चाई जाननी चाहिए और देश विरोधी लोगों से बचकर इस पर फैसला करना चाहिए.
ये पढ़ेंः आबकारी पुलिस की कार्रवाई, 30 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार...