राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

suicide in banswara: मुझे मरने का शौक नहीं... पर मेरी जिंदगी इतनी सी, हाथ पर लिखकर की युवक ने की आत्महत्या - etv bharat rajasthan news

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना इलाके के टांडी बड़ी गांव में 18 वर्षीय युवक के आत्महत्या (Youth commits suicide in Banswara) करने का मामला सामने आया है. जहां युवक ने हाथ पर लिखा कि 'मैं मरना नहीं चाहता, पर मेरी जिंदगी इतनी ही थी'.

Youth commits suicide in Banswara
बांसवाड़ा में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 9, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 10:56 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के टांडी बड़ी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव में एक 18 वर्षीय युवक (suicide in banswara) दो दिन पूर्व शादी समारोह में जाने के लिए निकला था. गुरुवार दोपहर युवक का शव खेत की झोपड़ी में पड़ा हुआ मिला. युवक के हाथ पर लिखा था मैं मरना नहीं चाहता पर मेरी जिंदगी यही तक थी.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी रूपलाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि टांडी बड़ी गांव में एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया जिसके बाद युवक की शिनाख्त विपुल पुत्र दिलीप बारिया के रूप में हुई. सामान्य रूप से लग रहा था कि युवक ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया है.

पढ़ें. सरकारी स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान, एक साल में दुष्कर्म के 13 मामले... शिक्षक ही आरोपी

मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी इसके बाद उसके शव को महात्मा गांधी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक के पिता ने बताया कि विपुल 2 दिन पहले एक शादी समारोह में गया था उसके बाद से ही उसकी कोई खबर नहीं मिल रही थी. वहीं मामले में थानाधिकारी ने बताया कि युवक के हाथ पर लिखा था मुझे मरने का शौक नहीं पर मेरी जिंदगी इतनी सी ही है. मेरी किस्मत में और जीना नहीं लिखा है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details