बांसवाड़ा.शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से भगवान शिव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने शाहिद नामक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक के खिलाफ पहले से ही 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिनमें उसके खिलाफ न्यायालय में चालान तक पेश किए जा चुके हैं.
कोतवाली पुलिस शाहिद नूर पुत्र मोहम्मद नूर की तलाश में थी. पुलिस टीम ने बुधवार को पृथ्वी गंज में उसके निवास पर दबिश देकर उसे दबोच लिया. महाशिवरात्रि पर्व पर अनीश खान नामक एक युवक ने भगवान शिव के भजन पर शिव की भाव भंगिमा का प्रदर्शन करते हुए टिक टॉक एप पर एक वीडियो अपलोड किया था. शाहिद ने धर्म का वास्ता देते हुए अनीश को तलवार से मारने की न केवल धमकी दी बल्कि भगवान शिव के खिलाफ अशोभनीय भाषा का भी इस्तेमाल किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर विभिन्न ग्रुपों में वायरल कर दिया. इसे लेकर हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और कई संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गई.