राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से भगवान शिव के खिलाफ टिप्पणी, युवक गिरफ्तार - सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह

बांसवाड़ा में भगवान शिव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला सामने आया था. जिसमें अनीश खान नामक युवक ने महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के भजन पर शिव की भाव भंगिमा का प्रदर्शन करते हुए टिक टॉक एप पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसके बाद उस विडियो को विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल कर दिया था. जिसके चलते बुधवार को पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है.

बांसवाड़ा की खबर, Constable Mahipal Singh
भगवान शिव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2020, 9:14 PM IST

बांसवाड़ा.शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से भगवान शिव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने शाहिद नामक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक के खिलाफ पहले से ही 13 अपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिनमें उसके खिलाफ न्यायालय में चालान तक पेश किए जा चुके हैं.

कोतवाली पुलिस शाहिद नूर पुत्र मोहम्मद नूर की तलाश में थी. पुलिस टीम ने बुधवार को पृथ्वी गंज में उसके निवास पर दबिश देकर उसे दबोच लिया. महाशिवरात्रि पर्व पर अनीश खान नामक एक युवक ने भगवान शिव के भजन पर शिव की भाव भंगिमा का प्रदर्शन करते हुए टिक टॉक एप पर एक वीडियो अपलोड किया था. शाहिद ने धर्म का वास्ता देते हुए अनीश को तलवार से मारने की न केवल धमकी दी बल्कि भगवान शिव के खिलाफ अशोभनीय भाषा का भी इस्तेमाल किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर विभिन्न ग्रुपों में वायरल कर दिया. इसे लेकर हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और कई संगठनों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गई.

भगवान शिव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर युवक गिरफ्तार

कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह की रिपोर्ट पर शहर कोतवाल भैया लाल आंजना ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह के साथ व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रहे वीडियो क्लिप और ऑडियो रिकॉर्ड का सत्यापन किया और शाहिद के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर लिया.

पढ़ें-थ्रेशर निगल गया मजदूर की जान, मशीन कटवा कर निकाला गया क्षत-विक्षत शव

कॉन्स्टेबल की ओर से 25 फरवरी को रिपोर्ट दी गई थी. वहीं, बुधवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसके निवास पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. कोतवाल भैया लाल आंजना के अनुसार शहर में साल 2018 में महात्मा गांधी चिकित्सालय में हुए तिहरे हत्याकांड के दौरान भी शाहिद को अवैध विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में ही 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज है और सभी में न्यायालय में उसके खिलाफ चालान पेश किए जा चुके हैं. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details