राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide In Banswara: गैर नृत्य करने वाले युवक ने की खुदकुशी - Man Commits Suicide

Man Commits Suicide, लोकनृत्य गैर परफॉर्म करने वाले युवक ने गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली. मौत की वजह पता नहीं चल पाई है.

Suicide In Banswara
Suicide In Banswara

By

Published : Mar 9, 2023, 2:22 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के पोटलिया रांडगा गांव में गुरुवार सुबह 5:30 बजे एक 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जान दे दी. उसके शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया. किसी दूसरे गांव में रहने वाले निकट परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्ट्म कराया गया. पोटलिया रांडगा निवासी दिनेश मईड़ा ने बताया कि सुबह 5:30 बजे अचानक से कुछ रोने चिल्लाने की आवाज आई. जब आसपास के लोग खेतों से आ रही आवाज की ओर दौड़े तो देखा वहां पर 22 वर्षीय रितेश मईड़ा तड़प रहा था. लोग उसे कुशलगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले गए. वहां आधा घंटे उपचार के बाद ही डॉक्टर ने महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है.

रात में गया था गैर नृत्य खेलने
चूंकि उसके निकट परिजनों का गांव करीब 80 किलोमीटर दूर रहते हैं इसलिए उन्हें अस्पताल पहुंचने में थोड़ा समय लगा. दोपहर में उनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई गई. दिनेश ने बताया कि रितेश रात्रि में गैर नृत्य खेलने गया था. तड़के ही वहां से आया था और उसके बाद ये कदम उठाया. हम इस मामले में थाने में विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराएंगे जिससे कि जांच के बाद पता चल सके कि आखिर क्या हुआ था.

पढ़ें-ससुराल से घर लौटते युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों को हत्या की आशंका

थानाधिकारी बोले सूचना मिली टीम भेजी
जब इस संबंध में कुशलगढ़ थाना अधिकारी महिपाल सिंह से बात की तो उनका कहना था कि हमें कुछ देर पहले ही सूचना मिली है हमने यहां से टीम रवाना कर दी है. जो मौके पर पहुंच कर चीजों को परखेगी और पड़ताल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details