बांसवाड़ा.समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुरूवार को नूतन स्कूल परिसर में विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार पर दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज हुआ. जिसमें जिले भर के सरकारी स्कूलों के विज्ञान विषय के शिक्षकों को बुलाया गया. जिसका उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करना है. साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को तकनीकी ज्ञान से रूबरू कराना है.
हालांकि इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए विज्ञान विषय के 75 वरिष्ठ अध्यापकों को आमंत्रित किया गया था. जिनमें से पहले दिन 68 शिक्षक कार्यशाला में शामिल हुए. महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के जोनल डायरेक्टर डॉ. प्रमोद रोकडिया ने इस दौरान मॉडिफाइड सीड्स और बांसवाड़ा क्षेत्र में खेती की संभावनाओं पर अपने विचार रखे. साथ ही उन्होंने कहा, कि माही की बदौलत यहां पानी की कोई कमी नहीं है. जिसके चलते यहां 12 महीने फसल ली जा सकती है. उन्होंने कृषि में विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को शिक्षकों के समक्ष रखा.