कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).पंचायत समिति कुशलगढ़ सभागार में मंगलवार को 51 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों के अधिकार, कर्तव्य आदि से संबंधित कार्यशाला और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य और कुशलगढ़ विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा मौजूद रहें.
कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत ने समस्त सरपंचों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकार और कर्तव्यों का पालन करते हुए आम जनता से संबंधित कार्यों को समय पर संपादित करवाएंगे. जिससे राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले सके.
नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास योजना, शौचालय निर्माण, कुंओं में अधूरे कार्य जल्दी करवाने, नरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न पूरे हुए कार्यों के कार्यपूर्णता प्रमाणपत्र जारी करवाना, जीओ टेगिंग और अधूरे कार्यों को जल्दी पूरा करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद किया गया है.
पढ़ें- बांसवाड़ा: चंदन चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही साथ पैंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पालनहार योजना, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर लाभ दिलवाने के प्रयास करने हेतू भी ग्राम विकास अधिकारी को आदेशित किया गया है. कार्यक्रम में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी और सरपंचों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सहायक सचिव वालसिंह और पंचायत प्रसार अधिकारी सुनिल शाह ने सभी सरपंचों आदी का आभार व्यक्त किया.