राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सदस्यता अभियान में भाजपा की नजर अब युवा पीढ़ी और भावी मतदाताओं पर - बांसवाड़ा बीजेपी

लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा अब अगले चुनावों को लेकर अभी से ही संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुट गई है. इसके तहत पार्टी की ओर से इन दिनों सदस्यता अभियान को लेकर समाज के सभी वर्गों को साथ जोड़ते हुए संगठन के अधिक से अधिक विस्तार किया जाना तय किया है. इसी कड़ी में सदस्यता अभियान को लेकर बांसवाड़ा में शनिवार को एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर हुई कार्यशाला

By

Published : Jul 13, 2019, 9:33 PM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद भाजपा अब अपनी अगली रणनीति में जुट गई है. पार्टी टॉप टू बॉटम तक अपना राज लाने के क्रम में अधिकाधिक विस्तार पर जोर दे रही है. संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत पार्टी समाज के सभी वर्गों के साथ ही भावी मतदाताओं को भी अपने रंग में रंगने की रणनीति पर काम कर रही है.

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर हुई कार्यशाला

इसी क्रम में बांसवाड़ा जिले के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सभी प्रमुख मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजकों की शनिवार को संयुक्त कार्यशाला मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में रखी गई. अभियान को पार्टी द्वारा कितना महत्व दिया जा रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अलावा उदयपुर संभाग स्तर से भी कई प्रमुख नेता पहुंचे.

सदस्यता अभियान के संभाग प्रभारी दिनेश भट्ट ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत करीब 10 घंटे तक सदस्यता अभियान पर काम करना होगा. भट्ट ने कहा कि अभियान के अंतर्गत समाज के हर वर्ग के अलावा 16 से लेकर 35 साल तक के युवा वर्ग पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा.

यह सुनकर कई कार्यकर्ता भी चौंक गए, लेकिन कार्यशाला में इसका स्पष्टीकरण देते हुए भट्ट ने बताया कि हमें 16 साल की उम्र के युवाओं को भी पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर उन्हें पार्टी के बारे में जानकारी देने का कार्य करना है. वहीं अगले लोकसभा चुनाव तक यह किशोर मताधिकार हासिल कर लेंगे.

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी अभियान का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज के बूते आज हम फिर से सत्ता में आए हैं और दुनिया में देश के नाम का डंका बज रहा है. वहीं उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए हमें भी अधिक से अधिक मेहनत कर समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाने हैं. सांसद कनकमल कटारा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, जिला प्रभारी गौतम दक आदि ने भी अभियान का महत्व बताया.

वर्कशॉप में घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी, महामंत्री गोविंदसिंह राव, पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, ओम पालीवाल, नगर सभापति मंजू बाला पुरोहित सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. जिला प्रभारी दक ने बताया कि अभियान के जरिए पार्टी समाज के हर वर्ग तक अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. हमारा मुख्य जोर जिले में पार्टी का अधिकाधिक विस्तार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details