राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में वेल्डिंग के दौरान हादसा, अर्थिंग वायर से करंट की चपेट में आया युवक - etv bharat rajasthan

बांसवाड़ा के पीपलवास स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक फैक्ट्री कर्मचारी के करंट की चपेट में आने से झुलस गया. उसे गंभीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा हैं. इस दौरान बीच बचाव में आया फैक्ट्री मालिक भी करंट की चपेट में आ गया.

फैक्ट्री कर्मचारी उपचाक के दौरान

By

Published : Jun 22, 2019, 4:33 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के पीपलवास स्थित औद्योगिक इलाके में शनिवार दोपहर एक फैक्ट्री कर्मचारी के करंट की चपेट में आने से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे औद्योगिक इलाके में स्थित एक अलमीरा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ. खमेरा थाना अंतर्गत मंगला पाड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय नारायण पुत्र जीवना डामोर बांसवाड़ा में एक अलमीरा फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता हैं. वह 3 महीने पहले ही फैक्ट्री में काम करने लगा था. शनिवार दोपहर में वेल्डिंग का काम करने के दौरान अचानक उसका हाथ अर्थिंग वायर पर चला गया और चिपक गया. यह देखते ही फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य लोग घबरा गए और चीख पुकार मच गई.

वेल्डिंग के दौरान अर्थिंग वायर पकड़ा, करंट की चपेट में आया युवक

जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के मालिक कन्हैया लाल दौड़ पड़े और नारायण को सुधारने का प्रयास करने लगे. इस प्रयास में वो भी करंट की चपेट में आ गये और घायल हो गये. आनन-फानन में फैक्ट्री के मालिक कन्हैलाल के पुत्र ने दौड़कर मैन स्विच बंद कर दिया. जिससे करंट का बहाव रुक गया. इस हादसे में नारायण लाल गंभीर रूप से झुलस गया था. तत्काल प्रभाव से फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी उसे लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे. जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया.

फैक्ट्री मालिक के अनुसार नारायण फिलहाल काम सीख रहा था. भूलवश वेल्डिंग के साथ अर्थ वायर को भी हाथ में ले लिया था. इस कारण करंट की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई और आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details