घाटोल (बांसवाड़ा).अटल सेवा केंद्र घाटोल में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें घाटोल ब्लॉक में प्रथम एजुकेशन संस्था द्वारा संचालित 'द्वितीय चांस प्रोग्राम' में उत्तीर्ण महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया. सभी होनहार महिलाओं और बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा रहे. विधायक निनामा ने संस्था को बधाई देते हुए कहा की प्रथम एजुकेशन संस्था उन लोगों के लिए काम कर रही है, जो बच्चे आज तक स्कूल नहीं जा सके, या फिर किसी कारणवश उनको पढ़ाई छोड़नी पड़ी. जिन लोगों ने पढ़ाई का ख्वाब छोड़ दिया था, आज उन बच्चों के लिए यह संस्था काम कर उनके सपनों को पंख देकर दुबारा उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही है.