घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा में एक विवाहिता की घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया और मामले को शांत करवाया. जिसके बाद खमेरा थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु बांसवाड़ा लेकर गई.
दरअसल, खमेरा थाना क्षेत्र के कानड़ा ग्राम पंचायत के आकरिया निवासी बबली पत्नी मानशंकर उम्र 23 वर्ष की सोमवार देर रात अपने ही घर में फंदे से लटकी पाई गई. जिसके बाद मृतका के पति मानशंकर ने कनडा सरपंच को इसकी जानकारी दी.
कानड़ा सरपंच कानजी भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे मानशंकर उनके घर पहुंचा और बताया कि वह सोमवार रात को किसी काम से बाहर गया हुआ था. उसकी पत्नी बबली घर में अकेली थी. मानशंकर रात करीब बारह बजे घर आया तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था और जब दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने घर के ऊपर चढ़ चद्दर तोड़ घर में उतकर देखा तो उसकी पत्नी बबली घर में फंदे से लटकी हुई मिली.
यह भी पढ़ें :जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर