राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के मुस्लिम कॉलोनी में चाकूबाजी, बोहरा समाज की महिला की मौत...आरोपी का फोटो जारी - चाकूबाजी की वारदात से सनसनी

बांसवाड़ा में मुस्लिम कॉलोनी में सोमवार रात चाकूबाजी की वारदात से सनसनी फैल गई. घटना में एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने एक आरोपी का फोटो भी जारी कर दिया है.

बांसवाड़ा के मुस्लिम कॉलोनी में चाकूबाजी
बांसवाड़ा के मुस्लिम कॉलोनी में चाकूबाजी

By

Published : Sep 5, 2022, 10:41 PM IST

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर के मुस्लिम कॉलोनी में एक घर के बाहर खड़ी महिला पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल हुई महिला को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (woman died in Knife attack in Banswara) कर दिया. इस घटना के बाद समाज के बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना में शहनाज पत्नी बुरहानुद्दीन की मृत्यु हो गई है. फिलहाल अस्पताल में भारी-भरकम पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.

बांसवाड़ा शहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम कॉलोनी में सोमवार रात्रि करीब 9:00 बजे शहनाज नाम की महिला अपने घर के बाहर खड़े थी. तभी उन पर चाकू से हमला ताबड़तोड़ कर दिया गया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले. आसपास के लोग उन्हें सीधे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित (Murder in Banswara) कर दिया. शहनाज पत्नी बुरहानुद्दीन का शव लेकर समाज के लोग अस्पताल में एकत्र हो गए. वहीं भारी भरकम पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया.

बांसवाड़ा के मुस्लिम कॉलोनी में चाकूबाजी

पढ़ें.पैसे की लेनदेन को लेकर चाकूबाजी, घटना CCTV में कैद...

कंधे और छाती के बीच में गहरे चाकू के घाव
डॉक्टरों का कहना है कि महिला के कंधे और छाती के बीच में बहुत गहरे घाव थे. चाकूबाजी की घटना के महज 15 मिनट में ही महिला को अस्पताल लेकर आया गया लेकिन तब तक महिला के कपड़े खून से सन गए थे. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि इस मामले में देर रात तक कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी का फोटो जारी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 40 मिनट में आरोपी की पहचान कर फोटो जारी किया

बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से बात कर आरोपी का नाम पता कर लिया है और उसका फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है. घटना के बाद आरोपी को रतलाम रोड स्थित कागदी के पास देखा गया है. पूरे शहर और जिले के साथ ही रतलाम रोड पर नाकेबंदी की गई है. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एसपी को भी घटना से सूचित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details