राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 15, 2019, 1:41 PM IST

ETV Bharat / state

पत्नी ने कहा खाना खा लो, पति बोला मैंने खा लिया है...जहर

बांसवाड़ा में एक व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया हैं. बताया जा रहा हैं कि उसकी बेटी के मौत के बाद वह काफी समय से शराब तथा गांजे के नशे का आदी हो गया था.

मोर्चरी में मृतक शंकर का शव

बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला सामने आया हैं. प्रथम दृष्टया पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है. परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पुत्री कि गुजरात में मौत हो गई थी. उसके बाद से ही वह डिप्रेशन में चला गया था. जिसके बाद वो शराब तथा गांजे के नशे का आदी हो गया था. आत्महत्या से पहले भी मृतक ने जमकर शराब पी थी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में हैं.

यह मामला कलिंजरा कस्बे का है. 45 वर्षीय शंकर पुत्र हुरजी कस्बे के पास हाईवे रोड पर चाय की गुमटी लगाता था. गुरुवार रात करीब 10 बजे वो घर लौटा तो उसके पैर लड़खड़ा रहे थे क्योंकि लंबे समय से वह शराब और गांजे का नशा कर रहा था .ऐसे में पत्नी रामू ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और पति शंकर से खाना खाने को कहा. इस पर शंकर लड़खड़ाते हुए बोला कि मैंने खा लिया हैं. पत्नी ने पूछा कि क्या खाया तो शंकर ने बोला...जहर.

जहर खाकर युवक ने दी जान

यह सुनते ही पत्नी रामू के पैरों तले से जमीन खिसक गई और घर में चीख-पुकार मच गई. शंकर का चचेरा भाई कालूराम सहित आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और शंकर को बागीदौरा हॉस्पिटल ले गए. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जहां शनिवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं मृतक के चचेरे भाई कालूराम ने बताया कि शंकर की शादीशुदा पुत्री मुन्नी की गत वर्ष गुजरात में अचानक मौत हो गई थी. उसके बाद से ही शंकर डिप्रेशन में चला गया और शराब तथा गांजे के नशे का आदी हो गया था. कंट्रोल रूम की सूचना पर कलिंजरा थाने से हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह मोर्चरी पहुंचे और मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं. ऐसे में पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details