बांसवाड़ा.जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने दावा किया है कि बांसवाड़ में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. मीडिया से विशेष बातचीत के दौरान शहर विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए मुझे विश्वास है कि हम यहां बोर्ड बनाने में कामयाब रहेंगे. जनता ने मेरे पिछले कार्यकाल के कामकाज को भी देखा है और वर्तमान में भी कराए जा रहे कार्य जनता के सामने हैं. इस कामकाज के बूते आज जनता हमारे साथ खड़ी है और निश्चित ही अगला बोर्ड पार्टी की बनाएगी.
बामनिया का कहना है कि वे शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए कटिबद्ध है. एक सवाल के जवाब में जनजाति मंत्री का कहना था कि हम किसी भी एक व्यक्ति को सभापति के रूप में प्रोजेक्ट नहीं कर रहे हैं और इसका फैसला पार्टी हाईकमान ही करेगा. कांग्रेस के प्रदेश सचिव जैनेंद्र त्रिवेदी को कार्यकर्ताओं के सभापति के रूप में पेश किए जाने संबंधी सवाल पर कहा कि दावेदारी कोई भी व्यक्ति कर सकता है और यह कार्यकर्ता का हक है.