राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की इतनी किल्लत की एक-दूसरे के सिर पर महिलाएं बरसा रही बाल्टियां, सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात

बाल्टियां लेकर एक-दूसरे के सिर पर मारती ये महिलाएं बांसवाड़ा के कुशलगढ़ की हैं. हैंडपंपों में पानी नहीं आने की वजह लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. जिससे यहां लंबी लाइनें लगी हुई है. वहीं ये महिलाएं पहले पानी लेने की होड़ में एक-दूसरे पर ही बाल्टियां भी बरसा रही हैं.

banswara water problem, rajasthan water problem, बांसवाड़ा पानी की समस्या, राजस्थान पानी की समस्या
बांसवाड़ा में पानी की किल्लत

By

Published : May 5, 2020, 1:21 PM IST

बांसवाड़ा.यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं. कुशलगढ़ इलाके की है. जहां भीषण पेयजल संकट खड़ा हो गया है. यहां लगा एकमात्र हैंडपंप अब पानी के स्थान पर हवा फेंकने लगा है.

बांसवाड़ा में पानी की किल्लत

लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला हुआ आम

ग्रामीणों की समस्या यह है कि इसके अलावा उनके पास और कोई विकल्प नहीं है. ऐसे में रात-दिन यहां कतारें लगती है. हालत यह है कि अब पानी को लेकर लोगों के बीच झगड़े तक हो रहे है और लड़ाई-झगड़े का यह सिलसिला अब आम हो चुका है.

यह भी पढ़ें-CM गहलोत ने ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर आकलन के दिए निर्देश...

रात में भी लगी रहती है पानी भरने की होड़

दूसरी तस्वीर घड़ी पंचायत समिति क्षेत्र की है. जहां पर लोगों के सामने दिन में पानी जुटाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में यहां मध्यरात्रि के बाद भी पानी की तलाश जारी रहती है. कुल मिलाकर रात को भी यहां के लोगों को नींद नसीब नहीं है और पानी के जुगाड़ में ग्रामीण लगे रहते हैं.

ग्रामीणों की किसी ने नहीं सुनी

ऐसा भी नहीं की संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसका पता नहीं है. ग्रामीण इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं. लेकिन इन की सुनने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों की माने तो पंच सरपंच तक इस समस्या से भली भांति परिचित हैं. लेकिन अब तक इस समस्या को लेकर अब तक कोई आगे नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-यूडीएच विभाग ने दी राहत, नीलामी प्रकरण, बकाया लीज और भूखंडों पर अवधि पार निर्माण की बढ़ाई तिथि

गढ़ी पंचायत समिति की नहाली पंचायत की बात करें, तो यहां नई आबादी के हालात पेयजल संकट की दृष्टि से दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. नई आबादी में एकमात्र हैंडपंप पर दूरदराज से लोग पानी लेने आते हैं. जबकि इस बस्ती क्षेत्र में 18 से अधिक परिवार रहता है. ऐसे में लोगों को अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ता है और इसमें कई बार घंटों तक इंतजार करना होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details