राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली घाटोल ग्राम पंचायत की पोल, नाली निर्माण कार्य में मनमानी के चलते लोगों के घरों में घुसा पानी

बासंवाड़ा के घाटोल में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. आधे घंटे की इस बारिश ने ग्राम पंचायत की पोल खोल कर रख दी. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे कई लोगों के अनाज ओर घरेलू उपकरण खराब हो गए.

नाली निर्माण कार्य में मनमानी, arbitrary construction work
लोगों के घरों में घुसा पानी

By

Published : Aug 20, 2020, 5:51 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). क्षेत्र में गुरुवार को आधे घंटे की बारिश ने घाटोल ग्राम पंचायत की पोल खोल कर रख दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों के घरों में घुसा पानी

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया कि कस्बे के गनोड़ा रोड पर पिछले कई दिनों से नाली निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें पंचायत द्वारा अपने चेहतों के घर के आगे से अतिक्रमण हटाए बिना ही नाली निर्माण कर दिया गया. जिसके चलते नालियां कई जगह अवरुद्ध होने से बारिश के पानी की निकासी नाली से नहीं होकर सीधा लोगों के घरों में घुस रहा है.

पढ़ेंःजयपुर मंडल की DRM ने कोरोना काल में किए गए कार्यों की दी जानकारी, कहा-मालगाड़ियों की गति में हुई बढ़ोतरी

ग्राम पंचायत पर पूर्व में भी अपने चहेतों के घर के आगे से अतिक्रमण हटाए बिना ही नाली निर्माण कार्य करने के आरोप लगे है. लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गुरुवार सुबह हुई बारिश का पानी गनोड़ा रोड स्थित मणिलाल पंड्या के घर में भर जाने से अनाज सहित घरेलू अन्य समान खराब हो गए. वहीं, घर में पानी भरा होने से बच्चों ने खाट पर खड़े रहकर अपना बचाव किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details