घाटोल (बांसवाड़ा). एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जगह-जगह साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं घाटोल ग्राम पंचायत की लापरवाही से घाटोल रामनगर में गंदगी का आलम है. बदबूदार कीचड़ से लोगों मे बीमारी और संक्रमण होने का डर बना हुआ है. जिसको लेकर घाटोल कस्बे के रामनगर में नालियों की सफाई न कराने और नाली का कचरा न उठाने पर वार्डवासियों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.
वार्डवासियों ने बताया कि, हम ग्राम पंचायत से बार-बार नाली सफाई कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी बात पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है. नाली में कीचड़ जाम होने से नाली अवरुद्ध हो गई है. जिसकी वजह से वार्डवासियों को अपने स्तर पर ही सफाई करनी पड़ी रही है. वहीं सफाई करने के बाद जब कस्बे में कचरा उठाने के लिए चलाए जा रहे कचरा वाहन में कीचड़ और कूड़ा करकट डालने के लिए गए तो, कचरा वाहन चालक ने वार्डवासियों को उसमें कचरा नहीं डालने दिया और रामनगर वार्ड से बिना कचरा उठाए ही चला गया. उसके बाद रामनगर वासियों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.