राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के घाटोल में ग्राम पंचायत की लापरवाही पर भड़के लोग, जानें पूरा मामला

बांसवाड़ा के घाटोल में नालियों की सफाई न कराने और नाली का कचरा न उठाने पर वार्डवासियों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. वार्डवासी ग्राम पंचायत से लगातार नाली सफाई कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी बात पर ध्यान तक नहीं दिया गया. जिसकी वजह से वार्डवासियों को अपने स्तर पर ही सफाई करनी पड़ी रही है.

बांसवाड़ा न्यूज, घाटोल बांसवाड़ा न्यूज, banswara news, ghatol banswara news
नाली का कचरा न उठाने पर आक्रोशित हुए वार्डवासी

By

Published : Apr 13, 2020, 7:48 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). एक तरफ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जगह-जगह साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं घाटोल ग्राम पंचायत की लापरवाही से घाटोल रामनगर में गंदगी का आलम है. बदबूदार कीचड़ से लोगों मे बीमारी और संक्रमण होने का डर बना हुआ है. जिसको लेकर घाटोल कस्बे के रामनगर में नालियों की सफाई न कराने और नाली का कचरा न उठाने पर वार्डवासियों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया.

वार्डवासियों ने बताया कि, हम ग्राम पंचायत से बार-बार नाली सफाई कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी बात पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है. नाली में कीचड़ जाम होने से नाली अवरुद्ध हो गई है. जिसकी वजह से वार्डवासियों को अपने स्तर पर ही सफाई करनी पड़ी रही है. वहीं सफाई करने के बाद जब कस्बे में कचरा उठाने के लिए चलाए जा रहे कचरा वाहन में कीचड़ और कूड़ा करकट डालने के लिए गए तो, कचरा वाहन चालक ने वार्डवासियों को उसमें कचरा नहीं डालने दिया और रामनगर वार्ड से बिना कचरा उठाए ही चला गया. उसके बाद रामनगर वासियों ने ग्राम पंचायत के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन ने छीना रोजगार तो फल-सब्जी बेचने को मजबूर हुए श्रमिक

उन्होंने बताया कि, ग्राम पंचायत अपना काम सही से नहीं कर रही है. वैसे तो नाली सफाई करने और वार्ड से कचरा उठाने का काम ग्राम पंचायत का है, लेकिन ग्राम पंचायत अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. ऐसे में ग्राम पंचायत का काम वार्डवासियों को स्वयं करना पड़ रहा है. लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत वार्डवासियों का सहयोग नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details