बांसवाड़ा.स्कूल खुलने से पहले ही बांसवाड़ा शहर के चंद्रपोल गेट स्थित बालिका विद्यालय की दीवार रविवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक भरभरा कर गिर गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बता दें कि सोमवार से ही स्कूल खुलेंगे, उससे पहले यह हादसा हो गया.
बांसवाड़ा शहर के चंद्रपुर गेट स्थित बालिका विद्यालय की दीवार रविवार दोपहर बाद करीब 1 बजे अचानक से गिर गई. इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ पर विद्यालय का नुकसान जरूर हुआ है. बीते कई दिनों से हो रही लगातार बूंदाबांदी के कारण दीवार गिरी है. दीवार गिरने की सूचना मिलने पर कई प्रशासनिक अफसर और विद्यालय का स्टाफ भी मौके पर पहुंचे.