राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: उपसभापति पद के लिए बुधवार को होगा मतदान, दिनभर चलेगी चुनाव प्रक्रिया - banswara body election

बुधवार को बांसवाड़ा नगर परिषद में उपसभापति पद के चुनाव होंगे. नामांकन पर्चे से लेकर उनकी जांच और नाम वापसी के बाद मतदान प्रक्रिया के चलते दोपहर बाद ही उपसभापति के पत्ते खुलने के आसार जताए जा रहे हैं.

banswara body election, उपसभापति चुनाव बांसवाड़ा
उपसभापति पद के लिए बुधवार को होगा मतदान

By

Published : Nov 27, 2019, 4:01 AM IST

बांसवाड़ा.नगर परिषद सभापति के बाद बुधवार को उपसभापति पद के चुनाव होंगे. नामांकन पर्चे से लेकर उनकी जांच और नाम वापसी के बाद मतदान प्रक्रिया के चलते दोपहर बाद ही उपसभापति के पत्ते खुलने के आसार जताए जा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन द्वारा आज चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया.

उपसभापति पद के लिए बुधवार को होगा मतदान

बांसवाड़ा के अलावा प्रतापपुर गढ़ी नगरपालिका उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो रहा है. बांसवाड़ा में प्रातः 10 नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड की बैठक प्रारंभ होगी और प्रातः 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 11 बजे तक न माखन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और अपराहन 2 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू होगी.टर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत के अनुसार आवश्यक होने पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना और परिणाम घोषित किया जाएगा.

पढ़ें- यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट

सभापति के चुनाव को देखते हुए फिलहाल उपसभापति के चुनाव के परिणाम दोपहर बाद तक सामने आने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस द्वारा समय पर अपने वार्ड पार्षदों को लाए जाने की बात सामने आ रही है. इसके बाद भाजपा द्वारा भी अपने पार्षदों को मतदान के लिए नगर परिषद लाए जाने की संभावना जताई जा रही है. दोनों ही प्रमुख दलों द्वारा मतदान समय से पूर्व करवा लिए जाने पर तत्काल प्रभाव से मतगणना शुरू होने के आसार जताए जा रहे हैं. फिलहाल यह प्रक्रिया भाजपा और कांग्रेस के रुख पर निर्भर करेगी. रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत के अनुसार बुधवार को होने वाली चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. वही प्रतापपुर गढ़ी में नगर पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां आज पूरी कर ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details