बांसवाड़ा.नगर परिषद सभापति के बाद बुधवार को उपसभापति पद के चुनाव होंगे. नामांकन पर्चे से लेकर उनकी जांच और नाम वापसी के बाद मतदान प्रक्रिया के चलते दोपहर बाद ही उपसभापति के पत्ते खुलने के आसार जताए जा रहे हैं. फिलहाल प्रशासन द्वारा आज चुनाव की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया.
बांसवाड़ा के अलावा प्रतापपुर गढ़ी नगरपालिका उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो रहा है. बांसवाड़ा में प्रातः 10 नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड की बैठक प्रारंभ होगी और प्रातः 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. 11 बजे तक न माखन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और अपराहन 2 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू होगी.टर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत के अनुसार आवश्यक होने पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना और परिणाम घोषित किया जाएगा.