बांसवाड़ा.जिले में मंगलवार को सभापति पद के चुनाव होंगे. वार्ड पार्षद के चुनाव के बाद शहरवासियों को नया सभापति मिलने जा रहा है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी जैनेंद्र त्रिवेदी और भाजपा उम्मीदवार ओम पालीवाल के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, संख्या बल के लिहाज से त्रिवेदी का चुना जाना लगभग तय है.
बांसवाड़ा में सभापति पद के लिए चुनाव कल नगर परिषद सभागार में होने वाले मतदान की तमाम प्रक्रिया को सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत की देखरेख में अंतिम रूप दे दिया गया. मतदान में बैलट पेपर का उपयोग होगा. वहीं नव निर्वाचित पार्षद सभापति पद के लिए मतदान करेंगे. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. हालांकि, निर्धारित समय से पहले मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो समय से पहले ही मतगणना की जा सकेगी. लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है.
अंतिम समय में पहुंचेगी भाजपा
फिलहाल, दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पार्षदों को शहर से बाहर भेजा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों द्वारा तोड़फोड़ से बचाने के लिए अपने पार्षदों की बाड़ाबंदी की गई है. सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस अपने सभी 36 पार्षद और एक निर्दलीय का मतदान निर्धारित समय से काफी पहले करवा सकती है. पार्षदों को एक साथ नगर परिषद प्रांगण में लाया जाएगा. भाजपा के पार्षद को भी सीधा मतदान स्थल पर लाया जाएगा. वहीं दोपहर करीब 1:30 बजे बाद इनके पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा: सर्दी से पहले चोरी पर शिकंजे की तैयारी, तीसरी आंख की मरम्मत शुरू
आपको बता दें कि संख्या बल के आधार पर कांग्रेस के त्रिवेदी का सभापति चुना जाना लगभग तय है. कुल 60 में से कॉन्ग्रेस के पास 36 पार्षद है वही एक निर्दलीय का भी उसे समर्थन मिल गया है. इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में 37 पार्षद है जबकि भाजपा के खेमे में पार्टी के 21 पार्षदों के अलावा उसे दो निर्दलीय पार्षदों का समर्थन भी मिलना बताया जा रहा है.
फिलहाल, मतदान की तमाम तैयारियों को नगर परिषद सभागार में अंतिम रूप दे दिया गया. रिटर्निंग ऑफिसर चुंडावत के अनुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. इसके तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.