बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है. इसमें वेस्ट जोन के 5 राज्यों के विश्वविद्यालय शामिल है. इनमें राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि की 60 यूनिवर्सिटी को भाग लेने की स्वीकृति दी गई है. महिला खिलाड़ियों की यह 3 दिवसीय प्रतियोगिता 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसके आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है.
जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता हो रही है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 700 से अधिक महिला खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है. इन महिला खिलाड़ियों को शहर की पांच प्रमुख होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता का पहला मैच 20 अक्टूबर को बीएन यूनिवर्सिटी उदयपुर और एचएस यूनिवर्सिटी जयपुर के बीच खेला जाएगा.