राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : महिला वॉलीबॉल महाकुंभ 20 अक्टूबर से होगा शुरू

बांसवाड़ा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के तीसरे साल खेलकूद में एक नई इबारत लिखने जा रहा है. एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ने विश्वविद्यालय को वेस्ट जोन यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी है.

बांसवाड़ा न्यूज, खेल प्रतियोगिता बांसवाड़ा, banswara news, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, Volleyball female players competition, Volleyball competition news

By

Published : Oct 15, 2019, 11:55 AM IST

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है. इसमें वेस्ट जोन के 5 राज्यों के विश्वविद्यालय शामिल है. इनमें राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि की 60 यूनिवर्सिटी को भाग लेने की स्वीकृति दी गई है. महिला खिलाड़ियों की यह 3 दिवसीय प्रतियोगिता 20 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसके आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से होगी शुरू

जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता हो रही है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 700 से अधिक महिला खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है. इन महिला खिलाड़ियों को शहर की पांच प्रमुख होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता का पहला मैच 20 अक्टूबर को बीएन यूनिवर्सिटी उदयपुर और एचएस यूनिवर्सिटी जयपुर के बीच खेला जाएगा.

पढ़ें- सीकर : पांच दिवसीय शिविर में स्काउट के माध्यम से जीवन जीने की कला का दिया गया प्रशिक्षण

यह मैच सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक खेले जाएंगे. जिसमें मैच रेफरी भी बाहर से बुलाए गए हैं. शुरुआती 2 दिन फुल मैच के बाद हर पुल से एक विजेता टीम के बीच 22 और 23 अक्टूबर को लीग मैच कराए जाएंगे. प्रत्येक विजेता टीम को तीन-तीन लीग मैच खेलने होंगे. विजेता टीम ऑल इंडिया लेवल टूर्नामेंट में भाग लेगी. प्रोफेसर सोडाणी के अनुसार प्रतियोगिता को देखते हुए चार नए वॉलीबॉल मैदान तैयार करवाए जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता के जरिए वागड़ क्षेत्र की महिला खिलाड़ियों को वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. विभिन्न राज्यों से आने वाली टीमों के लिए टूरिस्ट पैलेस दिखाने की भी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details