राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः शातिर अपराधी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया, पुलिस ने मांगी गुनाहों की फेहरिस्त - Banswara Police News

बांसवाड़ा में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें खूंखार अपराधी साजिद को पुलिस अधिकारियों के सामने रोते बिलखते देखा जा सकता है. फिरौती के मामले में रिमांड के दौरान पुलिस उससे अब तक के गुनाहों के बारे में जानकारी मांग रहे हैं. फिलहाल न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. वहीं, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बांसवाड़ा पुलिस न्यूज , Banswara Police News
शातिर अपराधी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया

By

Published : Nov 29, 2019, 11:53 PM IST

बांसवाड़ा.शहर में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें खूंखार अपराधी साजिद को पुलिस अधिकारियों के सामने रोते बिलखते देखा जा सकता है. फिरौती के मामले में रिमांड के दौरान पुलिस की ओर से उससे अब तक के गुनाहों के बारे में जानकारी मांगा जा रहा है.

शातिर अपराधी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया

बता दें कि हिमांशु नानावटी नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस की ओर से जिला जेल से साजिद को गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच कर रहे बागीदौरा के पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा की ओर से उसे रिमांड पर लिया गया. उसका एक वीडियो पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी साजिश से पूछताछ कर रहे हैं और साजिद उनके सामने गिड़गिड़ा रहा है. उससे फिरौती और जेल से मोबाइल पर धमकी देकर लोगों से राशि वसूली के मामलों के अलावा जुआ सट्टा के मामलों में भी पूछताछ की गई.

पढ़ें- मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत

वहीं, पुलिस का दावा है कि उसने अपने कई गुनाह कबूल कर लिए, लेकिन कोर्ट में क्योंकि उनका कोई वजूद नहीं रहता है. ऐसे में पुलिस की ओर से वॉइस सैंपल लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने स्पष्ट इनकार कर दिया है. ऐसे में पुलिस उपाधीक्षक की ओर से कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट की एक गाइडलाइन का हवाला देते हुए अर्जी पेश की गई है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और उसका वॉइस सैंपल लिया गया. फिलहाल, 28 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर उसे फिर से जेल भेज दिया गया.

बता दें कि एक गुप्त शिकायत पर जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के साथ जिला जेल पर छापा मारा गया. इस दौरान सिराज से 2 और उसके भाई इम्तियाज से एक मोबाइल के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई. उसके बाद से पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details