बांसवाड़ा.जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ाता जा रहा है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन कुछ कदम उठाए. प्रशासन ने मार्केट को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने के आदेश दिए, साथ ही व्यापारियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की. लेकिन मंगलवार को आम लोगों ने और दुकानदारों ने प्रशासन के नियमों की हवा निकाल दी. प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ नजर आई. जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए हुए थे. वहीं दुकानदार भी गाइडलाइन को धत्ता बताते नजर आए.
गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देख प्रशासन ने भी सख्ती करने का फैसला कर लिया है. प्रशासन का कहना है कि पहले लोगों और दुकानदारों को समझाया जाएगा. इसके बाद भी अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटे जाएंगे. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहर में पिछले कुछ दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते देख कर सोमवार रात नए आदेश जारी किए थे. जिसके तहत मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बाजार खोलने की बात कही थी. इसके अलावा व्यापारियों के लिए मास्क पहनने के साथ-साथ ग्राहकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के भी दिशा निर्देश दिए गए थे. लेकिन बाजार में इसका कोई असर नहीं देखा गया.