कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).जिले के कुशलगढ़ में वागड़ मजदूर किसान संगठन के बैनर तले मंगलावार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नगर के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली. साथ ही कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन ज्ञापन में बताया, कि वागड़ मजदूर किसान संगठन विगत 19 वर्षों से जिले में कार्यरत है. संगठन द्वारा प्रतिवर्ष आदिवासी मुद्दों पर गांव सभा सम्मेलन का आयोजन किया जाता हैं. इस सम्मेलन में जिले की आदिवासी बाहुल्य तहसील जैसे कुशलगढ़, सज्जनगढ़, बागीदौरा और गढ़ी जो कि संगठन कार्यक्षेत्र के अलावा दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी जिलों से सैकड़ों महिला और पुरुष इसमें भाग लेते हैं.
पढ़ेंःबांसवाड़ा में जैन संतों का मिलन, आचार्य पुलक सागर के मुखारविंद से बहेगी ज्ञान गंगा
ज्ञापन में बताया, कि 'पेसा कानून' (PESA Act) का क्रियान्वयन अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार अधिनियम 1996 और राज्य कानून 1999 का नियम जोकि 2011 में बने कानून के धरातलीय क्रियान्वयन के आदेश पारित किए गए थे, लेकिन नियम और आदेशों के उपरांत अभी तक गांव की ग्राम सभा की प्रभावी व्यवस्था स्थापित नहीं हुई. ऐसे में ग्रामीणों ने मांग रखी कि साल में जब पंचायत की ग्राम सभाएं होती हैं, उससे पूर्व सभी राजस्व गांव की ग्राम सभाओं का आयोजन होना चाहिए. जिससे हर गांव में ग्राम विकास योजना निर्माण के लिए प्रत्येक ग्राम सभा से पूर्व गांव स्तर पर सभा का सुनिश्चित आयोजन किया जाए.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः स्वदेशी जागरण मंच का दावा, भारतीय विकास मॉडल से गरीबी मुक्ति संभव
इसके साथ 5वीं अनुसूचित में जो क्षेत्र चयनित हैं. वहां के अलग-अलग विभाग जिसमें पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग और अन्य सम्बंधित विभागों के नियमों में भी 'पेसा (PESA) कानून' के अनुरूप बदलाव किया जाए. इसके साथ ही वन अधिकार कानून के क्रियान्वयन, खाघ सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था, पेयजल, ई-मित्र और बीसी के भष्ट्राचार पर रोक लगाने संबधी तमाम समस्याओं के समाधान करने की मांग रखी.