घाटोल (बांसवाड़ा).जिले के मोटा गांव थाना इलाके की बस्सी आडा ग्राम पंचायत के एक गांव में शुक्रवार को एक युवक और विवाहिता को ग्रामीणों ने मवेशियों के खूंटे से बांध दिया. साथ ही उनके साथ मारपीट की. युवक और विवाहिता को खूंटे से बांधने की खबर पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाकर मेडिकल कराकर थानें ले गई.
बता दें कि बस्सी आडा ग्राम पंचायत के एक गांव में ग्रामीणों ने विवाहिता और युवक को पकड़ा था. इस पर आक्रोशित ग्रामीण एकत्रित हो गए और विवाहिता के ससुराल पक्ष के परिजनों ने दोनों को खूंटे से बांध दिया और कुछ लोगों ने मारपीट भी की.
ग्रामीणों ने युवक और विवाहिता को खूंटे से बांध की पिटाई वारदात की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो उन्होंने यह सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार विवाहिता की दो संतान हैं एक बेटा और बेटी. वहीं इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी
इस मामले को लेकर एसआई केसर सिंह ने बताया कि विवाहिता ने 5 नामजद और 10 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपने परिचित के साथ बैंक में खाता खुलवाने जा रही थी. टामटिया रोड पहुंचते ही पति सहित 10 अन्य लोग वहां आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद गांव ले जाकर उन्हें खूंटे से बांध दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.