राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों पर कसा शिकंजा, 10 से अधिक मामले आए सामने

बांसवाड़ा में विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान बिजली चोरी के 10 से अधिक मामले दर्ज किए गए.

banswara news  अजमेर विद्युत वितरण निगम  विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई  सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र  विद्युत मीटर  power meter  sajjangarh subdivision area
बिजली चोरों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 15, 2020, 8:57 PM IST

बांसवाड़ा.अजमेर विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया. उदयपुर टीम ने बुधवार को सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया और बिजली चोरी के करीब एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध किए. असेसमेंट के बाद संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

बिजली चोरों पर कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान विरोध की आशंका को देखते हुए विजिलेंस टीम ने पहले से ही पुलिस को सूचित कर दिया. सज्जनगढ़ थाने के सिपाहियों के साथ डूंगरा क्षेत्र में परिया उर्फ पूरणमल कलाल के घर पर कार्रवाई की गई. विजिलेंस टीम की जांच के दौरान उसके विद्युत मीटर में वायर कटे हुए निकले. साथ ही मीटर जलने के बाद भी निगम को सूचित नहीं किया गया और विद्युत चोरी की जा रही थी. इसी प्रकार कढ़ाई माल गांव में तीजिया निनामा, छगन दामा, प्रेम शंकर दामा, हरेंद्र गढ़ में दुर्गेश बारिया, राजेश बारिया, टांडा मंगला, टांडा रत्ना तथा सज्जनगढ़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ेंःबांसवाड़ा: रीट लेवल प्रथम में B.Ed अभ्यर्थियों को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध...

विजिलेंस टीम के अनुसार बिजली चोरी के इन मामलों में मीटर के एसेसमेंट के बाद संबंधित उपभोक्ताओं पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. टीम में पुलिस जाब्ते के अलावा निगम के अधिकारी एबी ठाकुर और कुशलगढ़ के सहायक अभियंता किरण कुमार सहित निगम के कर्मचारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details