बांसवाड़ा. जिले में सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय( इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे. बता दें कि देश की वर्तमान शिक्षा पद्धति के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति में दो और महत्वपूर्ण पार्ट जुड़ने जा रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि हम ज्ञान के साथ-साथ पाठ्यक्रमों में दक्षता और मूल्यों का समावेश करने जा रहे हैं. ज्ञान के साथ दक्षता और मूल्यों को जोड़ेंगे तो हमारी शिक्षा पद्धति पूर्णता प्राप्त करेगी. ज्ञान के साथ दक्षता से जहां बेरोजगारी दूर होगी वही मूल्यों के समावेश से चरित्र बलवान होगा.