बांसवाड़ा. डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कनकमल कटारा के समर्थन में गुरुवार को घाटोल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभा को सम्बोधित कर जनता से वोट मांगे. इस दौरान राजे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने यह सोचकर सरकार बदली कि नया चेहरा आएगा तो कुछ नया काम होगा. लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कुछ भी काम नहीं हुआ.
बीजेपी सरकार ने गरीब को मजबूत करने का काम किया : वसुंधरा राजे
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर जनता से वोट मांगे. इस दौरान राजे ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित करने का काम किया जा रहा है.
वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नया तो कुछ किया नहीं है. उल्टा जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित करने का काम कर रही है. दूसरे राज्यों के किसानो को किसान अक्षयनिधि योजना के तहत 2 हजार रुपए की पहली किश्त मिल गई. लेकिन प्रदेश के किसानों को नहीं मिली. क्योंकि सरकार ने लाभांवितों की सूची बनाकर केंद्र सरकार को नहीं भेजी. कांग्रेस की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
राजे ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने गरीब को मजबूत करने का काम किया है. 13 लाख आवास, उज्ज्वला योजना में 42 लाख महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, 50 लाख युवाओं को मुद्रा लोन दिया. लेकिन फिर भी जनता ने हमारी सरकार को दोबारा मौका नहीं दिया. जिसके कारण प्रदेश का विकास थम गया. लेकिन इस बार जनता गलती नहीं करेगी. और 25 सीटों पर बीजेपी को जिताकर विकास को गति प्रदान करने का काम करेगी. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विकास के अधूरे काम पूरे किए जाएंगे.