बांसवाड़ा.जिले के मोटगांव इलाके में पुलिस ने अफीम के साथ एक युवक को पकड़ा है. इस दौरान युवक ने प्रतापगढ़ से अफीम लाकर डूंगरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने की बात कही है. वहीं, युवक ने अब तक किस-किस को अफीम बेची है, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस ने टेरियाखेरी थाना रठांजना प्रतापगढ़ निवासी 42 साल बलराम सिंह सिसोदिया को पौने दो किलो ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातीलाल को बलराम के बानेश्वर धाम रोड कराना मोड़ पर अफीम सप्लाई करने के लिए आने की सूचना मिली थी. थानाधिकारी नागेन्द्र सिंह ने सूचना पर टीम के साथ गनोड़ा रोड पर नाकाबंदी की. बाइक पर जैसे ही बलराम वहां पहुचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया. बाइक के टूल बॉक्स में 1 किलो 750 ग्राम अफीम मिली जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.