राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घाटोल पंचायत समिति की बैठक में FFC और FSC की राशि को लेकर हुआ हंगामा - Ghatol Panchayat Samiti Banswara

घाटोल पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई. बैठक में घाटोल प्रधान सेना देवी और विकास अधिकारी हरकेश मीणा के बीच एसएफसी और एफएफसी की राशि को लेकर चल रहा पुराना विवाद बैठक में उठा जिस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.

Ghatol Panchayat Samiti Banswara, घाटोल पंचायत समिति बांसवाड़ा
घाटोल पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

By

Published : Dec 13, 2019, 11:40 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).पंचायत समिति के अंतिम साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही अंतिम बैठक में सरपंच के 5 साल के कार्यकाल को 1 दिन में निकालना चाहा. बैठक में विधायक व सरपंच विकास अधिकारी प्रधान के बीच तू-तू मैं-मैं चली. साधारण सभा की बैठक घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा के मुख्य अतिथि में प्रधान सेना देवी की अध्यक्षता में उपप्रधान ऋषभ शाह, सरपंच संघ अध्यक्ष कामलाकृष्ण मईडा के विशिष्ट आतिथ्य में हुई.

घाटोल पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

सभा की शुरुआत से ही सरपंचों ने FFC और FSC की राशि नहीं देने शेख खफा होकर बखेड़ा खड़ा कर दिया और बिछड़ा सरपंच कालूराम कटारा ठीकरिया सरपंच मोतीलाल बढ़ाना सरपंच पूंजीलाल सहित समस्त सरपंचों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सभा का बहिष्कार करने लगे कोई सरपंचों कोई प्रधान पर तो कोई विकास अधिकारी हरीश केश मीणा पर राशि जमा नहीं करने का आरोप लगाते दिखे टेबलों को ठोक तत्काल राशि जमा कराने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया.

सदन में सरपंचों ने विकास अधिकारी एवं प्रधान दोनों से राशि जमा नहीं करने का जवाब मांगा. ऐसे में प्रधान आक्रोशित हो उठे और बोली मेरे पर आरोप नहीं लगाए मैंने कोई राशि नहीं रुकी है. मैंने विकास अधिकारी को FFC और FSC दोनों की राशि तत्काल जमा कराने के लिए बोला. लेकिन, विकास अधिकारी राशि जमा कराने को तैयार नहीं हुए विकास अधिकारी बोले कि मैंने सब के बिल बनाकर प्रधान ने हस्ताक्षर के लिए नोट शीट थी इतने में प्रधान उग्र होकर बोली आप झूठे हो क्या सबूत है. आपने मुझे नोट्स तैयार करके दी दोनों के बीच बढ़ते विवाद को देख विधायक निनामा आड़े हाथ लेते हुए बोले विकास अधिकारी प्रधान सरपंच या कोई जनप्रतिनिधि यह नहीं माने की पैसा उनका है.

पढ़ें- मौसम का बदला मिजाज, नागौर के गांवों में कश्मीर-शिमला जैसा नजारा

उपप्रधान ऋषभ ने टोल टैक्स को लेकर बताया कि 16 किमी सफर में 65 रुपए टोल वसूल रहे है स्थानीय लोगो के साथ लूट मचा रखी है बांसवाड़ा से चंदुजी का गड़ा गांव के लोगो का दर्द दिन में 4,5 बार बांसवाड़ा जाना होता है कितने पैसे दें.

जिला परिषद सदस्य महावीर पूरी राठौड़ ने विधायक पर तंज़ कसते हुए कहा कि हरेन्द्र जी आपका विदकास होकर प्रधान से विधायक बन गए हो लेकिन प्रधान रहते आपके सड़कों का शिलान्यास किए दो साल बीते लेकिन सड़क ने डामर अब तक नही देखा है जनता जबाव चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details