राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री शेखावत मंगलवार को बांसवाड़ा आएंगे, छात्र संघ शपथ ग्रहण के बाद भाजपा पंचायत राज कार्यकर्ता का कार्यक्रम - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

केंद्रीय जनशक्ति मंत्री शेखावत सुबह 11 बजे गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.

केंद्रीय मंत्री शेखावत का बांसवाड़ा दौरा, Shekhawat will visits Banswara on Tuesday
केंद्रीय मंत्री शेखावत का बांसवाड़ा दौरा

By

Published : Dec 16, 2019, 3:03 PM IST

बांसवाड़ा.भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आ रहे हैं. छात्र संघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनका भाजपा पंचायत राज कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत का बांसवाड़ा दौरा

केंद्रीय जनशक्ति मंत्री शेखावत सुबह 11 बजे गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री कॉलेज के पास ही स्थित एक वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के पंचायत राज चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पढ़ें:बांसवाड़ा : बारात देखने के दौरान भरभरा के गिरा छज्जा; 3 बारातियों समेत 12 लोग घायल

शेखावत के इस दौरे को लेकर पार्टी के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. सोमवार को पार्टी के नेता पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर पटेल जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हकरु मईडा आदि ने वाटिका में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

पार्टी नेता मनोहर पटेल ने बताया कि जब से दौरे की सूचना मिली है पार्टी द्वारा पंचायत राज कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई. जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में लाने की रणनीति तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. छात्र संघ चुनाव में भाजपा से संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भवानी निनामा ने जीत दर्ज की थी. शेखावत छात्रसंघ कार्यकारिणी को शपथ दिलाने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details