बांसवाड़ा. प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी अब आगामी पंचायत राज चुनाव की तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंचायत राज चुनाव की चुनावी सभा का आगाज करते हुए बांसवाड़ा में कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा. उन्होंने यहां कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व बांसवाड़ा की रेल परियोजना के संबंध में की गई घोषणा का हाल भी बताया.
छात्र संघ चुनाव कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के बाद जल शक्ति मंत्री सीधे एक वाटिका में आयोजित सम्मेलन स्थल पर पहुंचे. प्रारंभ में भाजपा के सभी 19 मंडल अध्यक्षों के साथ जिला पदाधिकारियों तथा प्रकोष्ठ और मोर्चों द्वारा शेखावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. बतौर विशेष अतिथि डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा ने केंद्र सरकार द्वारा डूंगरपुर बांसवाड़ा के लिए घोषित गैस परियोजना की जानकारी दी.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. इस पर ताना मारते हुए लोगों से पूछा कि किसी को भत्ता मिला क्या. साथ ही कहा कि कांग्रेस झूठे वादों के बल पर सत्ता में आई है.