बांसवाड़ा.नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार की इस मसले पर युवा वर्ग पर नजर है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय की छात्रसंघ उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. छात्रसंघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सिविल अमेंडमेंट एक्ट पर युवा वर्ग से सहयोग का आह्वान करते दिखे. वहीं छात्रसंघ उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह कॉलेज ग्राउंड में किया गया.
बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा, उपाध्यक्ष नितेश पारगी, महासचिव गंगाराम और संयुक्त सचिव शकुंतला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को अप्रत्यक्ष रूप से युवा वर्ग के बीच रखा. उन्हेंने युवाओं से देश में मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे बदलाव के यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कभी भी देश का इतिहास लिखा जाएगा. वहीं लोग याद किए जाएंगे जो बदलाव का हिस्सा बनेंगे. ऐसे समय में आपको काम करने का मौका मिला है. इससे पूर्व उन्होंने जोधपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि छात्र संघ का कार्यकाल बहुत कम रहता है. तो ऐसे में सार्वजनिक हित में काम कर आगे बढ़ा जा सकता है.