राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः केंद्रीय मंत्री शेखावत ने छात्रसंघ कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ - छात्रसंघ उद्घाटन और शपथ ग्रहण

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय की छात्रसंघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रसंघ कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं छात्रसंघ उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह कॉलेज ग्राउंड में किया गया.

rajasthan news, केंद्रीय मंत्री शेखावत बांसवाड़ा आए, पद और गोपनीयता की शपथ, बांसवाड़ा शपथ ग्रहण, banswara news
केंद्रीय मंत्री ने छात्रसंघ कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

By

Published : Dec 17, 2019, 8:21 PM IST

बांसवाड़ा.नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच केंद्र सरकार की इस मसले पर युवा वर्ग पर नजर है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय की छात्रसंघ उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. छात्रसंघ कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर सिविल अमेंडमेंट एक्ट पर युवा वर्ग से सहयोग का आह्वान करते दिखे. वहीं छात्रसंघ उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह कॉलेज ग्राउंड में किया गया.

केंद्रीय मंत्री ने छात्रसंघ कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी निनामा, उपाध्यक्ष नितेश पारगी, महासचिव गंगाराम और संयुक्त सचिव शकुंतला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को अप्रत्यक्ष रूप से युवा वर्ग के बीच रखा. उन्हेंने युवाओं से देश में मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे बदलाव के यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कभी भी देश का इतिहास लिखा जाएगा. वहीं लोग याद किए जाएंगे जो बदलाव का हिस्सा बनेंगे. ऐसे समय में आपको काम करने का मौका मिला है. इससे पूर्व उन्होंने जोधपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि छात्र संघ का कार्यकाल बहुत कम रहता है. तो ऐसे में सार्वजनिक हित में काम कर आगे बढ़ा जा सकता है.

पढ़ेंः गहलोत कैबिनेट ने जनआधार प्राधिकरण अध्यादेश को दी मंजूरी, 31 मार्च 2020 के बाद भामाशाह कार्ड होंगे बंद

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद कनक मल कटारा ने केंद्र सरकार की ओर से स्थानीय स्तर पर किए जा रहे काम के बारे में बताया. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री डॉ हरीश ने विद्यार्थी परिषद की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए समय के साथ परिषद अपनी गतिविधियों में बदलाव लाती है.

महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि परिषद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और करीब 800000 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति के परिचायक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी.

पढ़ेंः NTT भर्ती मामला: अंतिम सूची जारी करने की मांग को लेकर मंत्री ममता भूपेश के निवास पर जुटे अभ्यर्थी

प्राचार्य डॉक्टर आरके शर्मा ने महाविद्यालय की जरूरतों के बारे में बताया. मुख्य परामर्शदाता महेंद्र प्रसाद सलारिया ने भी विचार रखे. गढ़ी विधायक कैलाश मीणा और घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा भी मौजूद रहे. समारोह के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. वहीं इस दैरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details