राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बांसवाड़ा के घाटोल में शनिवार को मेले से लौट रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपर्द दिया है. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Unidentified vehicle collision, पैदल चल रहे युवक की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौत

By

Published : Feb 23, 2020, 10:27 PM IST

घाटोल(बांसवाड़ा). क्षेत्र में शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर खमेरा थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे युवक की मौत

मृत गौरव के शव को पुलिस ने घाटोल मोर्चरी में रखवाया. जहां रविवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करावर शव परिजनों को सुपर्द किया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गौरव अपने चाचा के साथ रविवार को भाटिया महादेव मेले में गया हुआ था. जहां से शनिवार देर रात पैदल घर जा रहा था. इसी दौरान हीलेज घाटी के समीप एक तेज रफ्तार कार ने गौरव को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं गौरव के चाचा ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और गौरव को आनन-फानन में पीपलखूंट हॉस्पिटल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया. वहीं मामला खमेरा थाना होने का बताते हुए पीपलखूंट पुलिस ने खमेरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.

पढे़ंः विधानसभा में 43 विधायक बने 'मौनी बाबा', नहीं पूछा जनता से जुड़ा एक भी सवाल

सूचना पर पहुंची खमेरा थाना पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए घाटोल सीएचसी लेकर पहुंची. घाटोल सीएचसी में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंपा गया. वहीं खमेरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरूकर गाड़ी की पड़ताल में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details