राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बहेगी मानस ज्ञान की सरिता, 9 साल के शशि शेखर कराएंगे राम कथा का रसपान

हर साल की तरह इस साल भी श्री राम चरित्र मानस अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. मंडल ब्रह्मलीन विशंभर दास फलाहारी महाराज की स्मृति में बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में 13 से 21 दिसंबर तक ये आयोजन किया जाना है. इसमें 9 वर्षीय बाल व्यास शशि शेखर महाराज, 14 से 18 दिसंबर तक संगीत में राम कथा का रसपान कराएंगे.

बांसवाड़ा की खबर, prayer enchanting, राम कथा का रसपान
कुशलबाग मैदान में 13 से 21 दिसंबर तक राम चरित्र मानस अनुष्ठाम का होगा आयोजन

By

Published : Dec 9, 2019, 10:15 AM IST

बांसवाड़ा.देश और समाज में संस्कार और संस्कृति के संवर्धन को लेकर लोड़ी काशी के नाम से जाने जाना वाले बांसवाड़ा शहर में एक बार फिर मानस ज्ञान की सरिता बहने वाली है. कुशलबाग मैदान में 13 से 21 दिसंबर तक नौ दिवसीय मानस अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इसका मुख्य आकर्षण 9 वर्षीय बाल व्यास शशि शेखर महाराज झांसी होंगे. जो 14 से 18 दिसंबर तक संगीत में राम कथा का रसपान कराएंगे.

9 वर्षीय बाल व्यास शशि शेखर महाराज करेंगे श्री राम चरित्र मानस अनुष्ठाम का रसपान

हर साल की भांति इस साल भी श्री राम चरित्र मानस मंडल ब्रह्मलीन विशंभर दास फलाहारी महाराज की स्मृति में यह आयोजन कराया जा रहा है. मानस मर्मज्ञ नंद किशोर शास्त्री अहमदाबाद के सानिध्य में श्रद्धालु साधक शादी गांव का समूह इस अनुष्ठान के दौरान 2108 रामायण पाठ विपिन राग-रागिनी के द्वारा दोहे और सोरठा छंद का पारायण करेंगे. इस दौरान प्रतिदिन सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक हजारों साधक-साधिका श्री राम चरित्र मानस की दोहा चौपाई सोरठा का संगीतमय जाप करेंगे.

पढ़ें: किसी के दिल की मायूसी... जैसे ही कुमार विश्वास ने यह पंक्तियां पेश की तो श्रोता बोल उठे वाह-वाह, शानदार

मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक के बाद अध्यक्ष महेश पांचाल ने बताया कि नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 13 दिसंबर को सुबह इस नौ दिवसीय मानस अनुष्ठान की शुरुआत शोभायात्रा के साथ होगी और पूर्णाहुति 2501 भावनात्मक सुंदरकांड पारायण यज्ञ के साथ 21 दिसंबर को होगी. शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं को विशेष साड़ी और पुरुषों को धोती प्रदान की जाएगी. 14 से 18 दिसंबर तक दोपहर 3 से 6 बजे तक बाल व्यास शशि शेखर श्री राम की जीवन लीला के प्रेरक प्रसंगों से श्रद्धालुओं को रसपान कराएंगे. महामंत्री अमृतलाल पंचाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस दौरान मंडल के जयंतीलाल भट्ट लीलाबेन पडियार तथा राजेश कटारा आदि भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details