बांसवाड़ा.जिले में बीती रात एक बेकाबू ट्रक बिजली पोल को तोड़ते हुए सड़क किनारे स्थित दो दुकानों में घुस गया. यह हादसा बांसवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर चंदूजी का गड़ा गांव में हुआ. ट्रक के दुकानों में घुसने के बाद हुए धमाके से आसपास के लोग डर गए और घरों से निकल बाहर आ गए.
जानकारी के अनुसार देर रात उदयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर गांव में बिजली पोल को अपनी चपेट में लेते हुए दो दुकानों में घुस गया. इसी दौरान हुए तेज धमाके से आस-पास के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे. जहां प्रदीप जैन और प्रवीण कुमार की दुकानों के बाहर ट्रक चालू हालत में खड़ा मिला. वहीं चबूतरे और छज्जे टूटे हुए थे. ग्रामीणों के अनुसार हादसे से कुछ समय पहले ही दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर अपने घर के लिए निकले थे. हादसे के वक्त मार्केट खुला रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.