बांसवाड़ा.अरथुना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के निर्वाचन के बाद आज उप सरपंच पद के चुनाव कराए गए. ये चुनाव भी बड़े रोचक रहे. एक स्थान पर दोनों ही प्रत्याशियों को बराबर समर्थन मिला तो लॉटरी के जरिए परिणाम निकाला गया.
बांसवाड़ा में 11 पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन वहीं 11 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों ने मिल बैठकर निर्णय कर लिया. निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई. 25 में से 13 ग्राम पंचायतों में इस पद को लेकर वार्ड पंचों में कश्मकश रही. हालांकि, दावेदारों ने यहां वार्ड पंचों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और अंत में चुनाव ही एक विकल्प रह गया. इन पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया के जरिए उप सरपंचों का चुनाव किया गया.
टामटिया राठौड़ ग्राम पंचायत में चुनावी मुकाबला रोचक रहा. यहां दीपिका डामोर और मोहनलाल दोनों मैदान में थे. यहां एक दूसरे के नामांकन पत्र वापस लेने के प्रयास हुए लेकिन दोनों ही अंतर तक डटे रहे. मतदान हुआ तो प्राप्त मतों को लेकर लोग भी हतप्रभ रह गए. दीपिका और मोहनलाल को 8 में से 4-4 मत मिले.
पढ़ें:एक ऐसी पंचायत, जहां 18 प्रत्याशियों में से जनता चुनेगी अपना सरपंच
अंत में पीठासीन अधिकारी ने लॉटरी के जरिए हार जीत का फैसला किया. इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए. बता दें कि पंचायत समिति की 27 में से दो ग्राम पंचायतों को छोड़कर अन्य में चुनाव कराए गए. इससे पहले जनवरी में 10 अन्य पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के चुनाव कराए गए थे.