बांसवाड़ा.जयपुर राजमार्ग पर खमेरा थाना क्षेत्र में रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों ही युवक बीकानेर में नर्सिंग के छात्र थे और सोमवार को बीकानेर जाने के लिए टिकट बुक कराने बांसवाड़ा आए थे. लौटते वक्त रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और दोनों की मौत हो गई.
दुर्घटना घाटोल के पास होना बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार डूंगर गांव निवासी 22 साल का अनिल पुत्र गंगाराम निनामा और 28 साल का राजकुमार पुत्र शंकर निनामा बीकानेर में नर्सिंग फाइनल के छात्र थे. दोनों ममेरे भाई अनिल और राजकुमार सोमवार को बीकानेर के लिए निकलने वाले थे. टिकट बुक कराने के लिए दोनों ही भाई बाइक से बांसवाड़ा पहुंचे और टिकट बुक कराने के बाद गांव के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया. घायल हालत में राजकुमार ने मौके से ही अपने परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी. एंबुलेंस की सहायता से दोनों को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.