बांसवाड़ा. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक दोपहर में चाप नदी में नहाने (Chap River Banswara Death Case) गए थे और गहरे पानी में डूब गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर दोस्तों ने बताया कि दोनों को तैरना नहीं आता था और वह गहरे पानी में उतर गए थे. जिसके बाद यह हादसा हो गया.
परतापुर निवासी 44 वर्षीय सैयद हुसैन पुत्र अहमद ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनका बेटा (उम्र 22 वर्ष) अदनान हुसैन चाप नदी में पांच नंबर गेट के पास बुधवार दोपहर नहाने के लिए गया था. अदनान के साथ में उसका दोस्त असलम पुत्र हाकिम (उम्र 22 वर्ष) निवासी आलोट रतलाम भी था. नहाते समय अदनान और असलम दोनों गहरे पानी में चले गए और वहां पर डूब गए. दूसरों युवकों से जानकारी मिलने के बाद किसी तरह दोनों को पानी से निकालकर बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.