राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Two Died in Banswara : चाप नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, जानें पूरा मामला... - गढ़ी थाना क्षेत्र में हादसा

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. चाप नदी में नहाने गए (Chap River Banswara Death Case) दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Two Died in Banswara
प्रतापपुर अस्पताल की तस्वीर

By

Published : May 4, 2022, 7:05 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवक दोपहर में चाप नदी में नहाने (Chap River Banswara Death Case) गए थे और गहरे पानी में डूब गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर दोस्तों ने बताया कि दोनों को तैरना नहीं आता था और वह गहरे पानी में उतर गए थे. जिसके बाद यह हादसा हो गया.

परतापुर निवासी 44 वर्षीय सैयद हुसैन पुत्र अहमद ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनका बेटा (उम्र 22 वर्ष) अदनान हुसैन चाप नदी में पांच नंबर गेट के पास बुधवार दोपहर नहाने के लिए गया था. अदनान के साथ में उसका दोस्त असलम पुत्र हाकिम (उम्र 22 वर्ष) निवासी आलोट रतलाम भी था. नहाते समय अदनान और असलम दोनों गहरे पानी में चले गए और वहां पर डूब गए. दूसरों युवकों से जानकारी मिलने के बाद किसी तरह दोनों को पानी से निकालकर बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें :दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, जिंदा जला चालक

जहां नहाने गए वह जगह बेहद खतरनाक : चाप नदी में जिस जगह यह हादसा हुआ, उस जगह अक्सर रेती का खनन होता है. इसलिए वहां पर नदी के अंदर गहरे-गहरे गड्ढे भी हैं. यहां का रास्ता भी बहुत खराब है. संभव है ऐसे ही किसी गहरे गड्ढे में उतरने से दोनों पानी में डूब गए.

युवकों की फाइल फोटो....

मार्ग में रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू : गढ़ी थाना अधिकारी पुनाराम जाट ने बताया कि (Two Youths Died in Chap River of Banswara) मर्ग में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले में मौका पर्चा बनाकर पूरी जांच की जाएगी, जिससे यदि कुछ इधर-उधर हुआ तो वह भी निकल कर सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details