राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीज आए सामने - बांसवाड़ा में ब्लैक फंगस के दो केस

बांसवाड़ा में ब्लैक फंगस के दो मरीज सामने आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए उदयपुर भेजा गया है. इसके पहले भी 7 मरीज ब्लैक फंगस के आ चुके हैं.

banswara latest news  rajasthan latest news
बांसवाड़ा में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीज आए सामने

By

Published : May 30, 2021, 5:38 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में अब आंखों का फंगस भी पैर पसारने लगा है. कारण है कि धीरे-धीर फंगस के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार को भी बांसवाड़ा शहर के निजी अस्पतालों से 2 रोगियों को एमजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

एमजी अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ सर्वेश बिसारिया ने बताया कि दोनों की जांच पड़ताल के बाद मुख्यालय के अधिकारियों को रिपोर्ट दे दी गई है. दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया है. एमजी अस्पताल में अब तक फंगस के 7 सस्पेक्ट मरीज सामने आ चुके हैं.

बांसवाड़ा में ब्लैक फंगस के दो नए संदिग्ध मरीज आए सामने

पढ़ें:झालावाड़ में हुई वसुंधरा जन रसोई की शुरूआत, जरूरतमंदों को बांटे निशुल्क भोजन के पैकेट

इनमें दो में फंगस की पुष्टि नहीं हो सकी है. कई मरीज बांसवाड़ा में ऐसे भी सामने आए हैं जो सीधे ही बड़े अस्पतालों में चले गए या गुजरात जाकर उपचार कराने पहुंच गए हैं. जबकि ब्लैक फंगस के कारण कुशलगढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

बांसवाड़ा : पूर्ण लॉकडाउन में भी खुली दुकानें, प्रशासन ने की सीज

लॉकडाउन में भी कई लोग ऐसे होते हैं जो दुकान खोल ही लेते हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन कहर बन कर टूट ता है और उनकी दुकानें सीज कर देता है. बांसवाड़ा शहर के मोचीवाड़ा और पास की कॉलोनी में रविवार को दो दुकाने सीज की गई है, जबकि इससे पूर्व शनिवार को चार दुकानें सील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details